एक ही जमीन को अनेक व्यक्तियों को बेचने के नाम पर इकरारनामा कर ठगे लाखों


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL


Jansetu Mpcg

Published on Nov 20, 2024
आरोपी पीड़ितों से 69 लाख 6 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी करते हुए फरार बिलासपुर से फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है! जहाँ जमीन के टुकड़ों को अलग अलग इकरार नामा करने के एवज में लाखों रुपए ले कर भाग निकले आरोपी जिसे शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है...और आगे की कार्यवाही के लिए न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम पंचायत झलमला के रहने वाले पीड़ित ने गोविंद राम साहू ने सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराया कि अभिषेक साहू,अरविंद साहू और अहिल्या बाई साहू ने सीपत स्थित जमीन कुल 14 अलग अलग भूखंडों कुल 7.30 एकड़ जमीन का इकरार नामा कर अलग अलग लोगो गोविंद राम से 42 लाख ,राजेंद्र साहू से 9लाख 50 हजार,गुलाम जान से 10लाख रुपए ऐसे करके तकरीबन आरोपियों ने पीड़ितों से 69 लाख 6 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी करते हुए फरार हो गए ,आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलते ही सीपत पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई और आरोपियों की पातासजी करने के बाद बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा से तीनों आरोपियों अभिषेक साहू अरविंद साहू और अहिल्या बाई साहू को गिरफ्तार कर लिया है......और आगे की कार्यवाही के लिए न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है......
(read more)